नियम तथा निर्देश

छात्र - छात्राओं के लिये महाविद्यालय परिसर में निम्नलिखित नियम तथा निर्देश लागू हैं -

वेशभूषा / अनुशासन सम्बन्धी निर्देश
महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं हेतु वेशभूषा निर्धारित है। समस्त छात्र - छात्राओं को निर्धारित वेशभूषा में आने पर ही महाविद्यालय परिसर में प्रवेश मिलेगा।

वेशभूषा छात्राओं हेतु
सफेद सलवार, गुलाबी कुर्ता, मेहरून दुपट्टा तथा सर्दियों में मेहरून स्वेटर / कोट निर्धारित है।

वेशभूषा छात्रों हेतु
ग्रे कलर का फुल पैन्ट, सफेद शर्ट तथा सर्दियों में नील स्वेटर / कोट निर्धारित है।

अनुशासन
महाविद्यालय में प्रविष्ट छात्र - छात्रा से उच्च स्तरीय अनुशासन की अपेक्षा की जाती है। अतः उनके क्रिया कलापों को नियन्त्रित एवं व्यवस्थित करने हेतु एक अनुशासन मण्डल की व्यवस्था की गयी है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र - छात्रा को परिचय पत्र दिया जायेगा। अनुशासन मण्डल के मांगने पर परिचय पत्र न प्रस्तुत करने वाले छात्र - छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।



चेतावनी
महाविद्यालय परिसर में पान, पान मसाला, गुटका व अन्य नशीली वस्तुओं का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। अनुशासन का उल्लंघन करने पर कठोर दन्ड दिया जायेगा।

महाविद्यालय द्वारा निर्धारित वेशभूषा में न आने पर महाविद्यालय परिसर में प्रवेश रोक जा सकता है।