विशेष सुविधायें

पुस्तकालय / वाचनालय
महाविद्यालय में सभी विषयों से सम्बन्धित सुविशाल पुस्तकालय है। जिसमें छात्र - छात्रा का परिचय पत्र देखकर एक समय में अधिकतम २ पुस्तकें ही निर्गत की जायेंगी। पुस्तकें १५ दिन के लिये दी जायेंगी, जिन्हें निर्धारित तिथि पर जमा करके दूसरी पुस्तकें प्राप्त की जा सकती हैं। पुस्तकालय के अधीन ही ऐसे अध्ययन कक्ष की भी व्यवस्था की गयी है, जहाँ पर विद्यार्थी समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकेंगे।

शुल्क मुक्ति
शिक्षा संहिता के नियमानुसार निर्धन तथा सुयोग्य छात्र - छात्राओं को शुल्क मुक्ति प्रदान की जायेगी। इसके आवेदन पत्र निश्चित तिथि तथा कार्यालय से प्राप्त कर वांछित सूचनाओं व प्रमाण्पत्रों सहित कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा। शुल्क मुक्ति एवं छात्रव्रत्तियों सम्बन्धी सूचना महाविद्यालय के सूचना पट पर लगायी जायेगी।

छात्रव्रत्तियाँ
महाविद्यालय में छात्रव्रत्तियों के माध्यम से शिक्षा से वन्चित वर्ग, निर्धन एवं मेधावी छात्र - छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जायेगी।

  • राष्ट्रीय छात्रव्रत्तिः- निर्धन एवं मेधावी छात्र - छात्राओं को
  • नर्सरी छात्रव्रत्तिः- मेधावी छात्र - छात्राओं को
  • विकलांग छात्रव्रत्तिः- शारीरिक रूप से अपंग छात्र - छात्राओं को
  • छात्र कल्याण निधि सहायताः- निर्धन एवं मेधावी छात्र - छात्राओं को
  • अनुसूचित जाति, जन जाति के छात्र - छात्राओं को छात्रव्रत्ति
  • पिछडी जाति के छात्र - छात्राओं को छात्रव्रत्ति
  • गरीबी रेखा से नीचे वाले सामान्य छात्र - छात्राओं को छात्रव्रत्ति
  • अल्प संख्यक छात्र - छात्राओं को छात्रव्रत्ति
  • स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक मुश्त छात्रव्रत्ति